हल्द्वानी. भनोली, अल्मोड़ा के मूल निवासी वैभव काण्डपाल का संसद द्वारा पारित कानून के तहत गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) में सहायक विधिक सलाहकार के रूप में चयन हुआ है.


वैभव काण्डपाल ने बताया कि स्कूली शिक्षा प्राइमरी स्कूल, विश्वा, रानीखेत, राजकीय इंटर कॉलेज, भनोली, राजकीय इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा और रैमजे इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में हुई। वैभव काण्डपाल ने तत्कालीन SSJ Campus, अल्मोड़ा से B.Com (2006-2009) और LL.B. (2009-2012) की शिक्षा ली. 2008-09 उन्होंने बताया कि SSJ Campus, अल्मोड़ा के छात्र संघ के उपाध्यक्ष भी रहे और उसके बाद LL.M. की शिक्षा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से प्राप्त की.

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन के भी सदस्य है। वैभव काण्डपाल ने सितम्बर 2016 से दिसम्बर 2020 तक पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार (MoEF&CC) में विधि सहायक के रूप में कार्य किया तत्पश्चात वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग में वरिष्ठ परामर्शदाता (विधि) के रूप में 4 वर्षों से अधिक से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसी दौरान इन्होने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से 2021-2022 में पर्यावरण कानून और नीति में स्रातकोत्तर डिप्लोमा भी किया। वर्तमान में वैभव काण्डपाल का परिवार हल्द्वानी में रहता है.

वैभव काण्डपाल ने बताया कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और NGT में लंबित कई महत्वपूर्ण मामलों में अहम भूमिका निभाई है. वैभव काण्डपाल ने बताया की विगत 8 वर्षों से अधिक समय तक पर्यावरण सम्बंधित मामलों में किये गए कार्यों का अनुभव इस पड़ाव को पाने के लिए सहायक रहा. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों, सहयोगियों, मित्रों और विशेष रूप से अपनी माता और पत्नी को दिया है.
वैभव काण्डपाल की इस सफतला की जानकारी पर भनोली, अल्मोड़ा तथा हल्द्वानी में उनके परिवारजनों, गुरुजनों, सहयोगियों एवं मित्रों ने हर्ष जताया है तथा आशा व्यक्त की है की वह क्षेत्र तथा उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगे.