नैनीताल पुलिस नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भवाली क्षेत्र के नथुआखान से एक तस्कर को 962.17 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह अभियान मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत चलाया गया, जिसमें जिलेभर में नशे के कारोबार पर सख्त शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए थे।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी क्राइम एवं ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र (नोडल अधिकारी ANTF नैनीताल), क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
ANTF और थाना भवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने भवाली क्षेत्र के रामगढ़-नथुआखान रोड स्थित काफलधारी मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोका। तलाशी लेने पर अभियुक्त देवेंद्र सिंह बिष्ट (उम्र 25 वर्ष, पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम लॉशज्ञानी, थाना भवाली, जनपद नैनीताल) के पास से 962.17 ग्राम चरस बरामद की गई।
FIR दर्ज, कड़ी कार्रवाई होगी
पुलिस ने कोतवाली भवाली में आरोपी के खिलाफ FIR NO- 06/25 धारा 8/20 NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
- उप निरीक्षक मोहन सिंह (ANTF)
- उप निरीक्षक गुलाब सिंह कंबोज (चौकी प्रभारी, रामगढ़, कोतवाली भवाली)
- कांस्टेबल सोनू सिंह (ANTF)
एसएसपी नैनीताल की कड़ी चेतावनी
Ssp मीणा ने स्पष्ट किया है कि नैनीताल पुलिस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी कीमत पर नशे के अवैध व्यापार को पनपने नहीं दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
