तेज रफ्तार का कहर: बेकाबू मर्सिडीज ने चार मजदूरों की ज़िंदगी छीन ली

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड पर बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। साईं मंदिर के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने चार पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन देहरादून पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस जांच में पता चला कि वंश कत्याल (22), निवासी मुरादाबाद, बुधवार शाम अपने भांजे के साथ सहस्त्रधारा रोड स्थित कारीगरी रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। वहां से लौटते वक्त उसका भांजा कार में घूमने की जिद करने लगा। उसकी खुशी के लिए वंश ने अपनी रिश्तेदारी में मौजूद मर्सिडीज कार निकाली और तेज रफ्तार में शहर की सड़कों पर दौड़ाने लगा।

जैसे ही वंश राजपुर रोड पर पहुँचा, अचानक सामने एक स्कूटी आ गई। उसे बचाने के प्रयास में उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे के बाद भी वह रुका नहीं और कार को भगाते हुए कुछ दूरी पर खड़ी एक स्कूटी को भी टक्कर मार दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

फरारी और पुलिस की कार्रवाई

हादसे के तुरंत बाद वंश सीधा सहस्त्रधारा रोड पहुँचा, अपने परिचित से स्कूटी मांगी और अपने भांजे को घर छोड़कर दिल्ली भाग गया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही देहरादून पुलिस हरकत में आई।

डीआईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप और एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। आखिरकार, 24 घंटे के भीतर वंश कत्याल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

मृतकों की पहचान

इस दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इस प्रकार है:

  1. मंशाराम (30) – अयोध्या, उत्तर प्रदेश
  2. रंजीत (35) – अयोध्या, उत्तर प्रदेश
  3. बलकरण (40) – बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
  4. दुर्गेश – फैजाबाद, उत्तर प्रदेश

ये सभी मजदूर शिवम नामक ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे और काठबंगला नदी क्षेत्र में रह रहे थे।

इसके अलावा, हादसे में धनीराम और मोहम्मद शाकिब नामक दो स्कूटी सवारों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आरोपी पर क्या कार्रवाई होगी?

देहरादून पुलिस ने आरोपी वंश कत्याल को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा

यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक नतीजा है। लग्जरी कारों की रफ्तार पर लगाम और ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालन कराने की जरूरत है ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!