उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी समेत कई जिलों में शुक्रवार शाम 7:52 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई, जिसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्र माना जाता है और इस बार भी झटके पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में महसूस किए गए।
जिला आपदा परिचालन केंद्र, चंपावत ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि इसका केंद्र नेपाल में 20 किमी की गहराई में स्थित था।
उत्तर भारत और पड़ोसी देशों तक महसूस हुए झटके
भूकंप के झटके उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए। नेपाल के अलावा पड़ोसी देश चीन में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं।
भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार की क्षति की कोई खबर सामने नहीं आई है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।