टांडा (रामपुर),
नगर पालिका परिषद टांडा के अध्यक्ष पति व प्रतिनिधि हाजी सरफराज आलम ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में हाजी सरफराज आलम ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट स्नेह, विश्वास और एक-दूसरे की रक्षा के संकल्प का प्रतीक है। यह त्योहार समाज में प्रेम, एकता और आपसी सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करता है।
उन्होंने कहा, “हमारे समाज की मजबूती आपसी भाईचारे और सौहार्द में है। रक्षाबंधन हमें न केवल रिश्तों को संजोने की प्रेरणा देता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि हम अपने आस-पास के लोगों की रक्षा और सम्मान का संकल्प लें।”

हाजी सरफराज आलम ने सभी नगरवासियों से अपील की कि इस अवसर पर आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे के साथ मिल-जुलकर त्योहार की खुशियां मनाएं। साथ ही, जरूरतमंदों तक भी इस खुशी को पहुंचाने का प्रयास करें, ताकि त्योहार का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सके।
अपने संदेश के अंत में उन्होंने नगरवासियों के सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।