मुख्य संपादक – सैफ अली सिद्दीकी
हल्द्वानी। शहरवासियों के लिए राहत की पहल करते हुए प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर एडवांस रेटिना एवं मोतियाबिंद सेंटर की ओर से सोमवार, 8 सितम्बर 2025 को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह कैम्प सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास, वार्ड नं-24 में लगाया जाएगा।
आधुनिक तकनीक से निःशुल्क ऑपरेशन
इस शिविर में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए मोतियाबिंद, नाखूना और रेटिना ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किए जाएंगे।
सभी ऑपरेशन अत्याधुनिक फेको विधि से होंगे, जिसमें न टांके लगते हैं, न चीरा और न ही दर्द होता है। मरीज जल्दी स्वस्थ होकर सामान्य जीवन में लौट सकते हैं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख
शिविर में अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ सेवाएँ देंगे –
- डॉ. अंकित गुप्ता (Premium Cataract Surgeon, DNB Ophthalmology, FICO UK)
- डॉ. पारुल पाठक (Retina & UVEA Specialist, MBBS, MS, RVRS)
इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
- डॉक्टर द्वारा चिन्हित मरीजों को आँखों की दवाइयाँ निःशुल्क दी जाएंगी।
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और लिंक्ड मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य होगा।
- ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों को शिविर में शामिल होने से पहले स्नान कर आना होगा।
आयोजनकर्ता की पहल
यह नेत्र शिविर पार्षद सलीम सैफी (वार्ड नं-24) के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। पार्षद ने बताया कि –
“शहर के अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठाएँ, यही हमारी कोशिश है।”
कब, कहाँ और कैसे?
📍 स्थान – चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास, वार्ड नं-24, हल्द्वानी
🗓️ तारीख – सोमवार, 8 सितम्बर 2025
⏰ समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
📞 संपर्क – 92583-99471, 75055-13125