यहया कमाल
टांडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल टांडा के नगर अध्यक्ष हाजी शकील ने शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर में बंद पड़े दो मॉडल इंटर कॉलेज को पुनः शुरू कराने, हाजी सिफ़ते चौराहे से मीना बाजार तक रोड पर रखे ट्रांसफार्मर को हटाने और नगर में साइन बोर्ड लगाने जैसी प्रमुख मांगें रखी गईं।

ज्ञापन सौंपते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर की समस्याओं पर चर्चा की और जल्द से जल्द समाधान की मांग की। मुख्य विकास अधिकारी ने नगर की सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री अब्दुल समद, नगर अध्यक्ष हाजी शकील, सलीम कसगर, अब्दुल रशीद, हाजी मुशर्रफ अली, हाजी वहाब, नेता तस्लीम, मोहम्मद अली प्रिंस सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
