कूड़े के ढेर में छिपी नशे की खेप! नगर निगम की गाड़ी से चरस बरामद, चालक गिरफ्तार

नैनीताल जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में भीमताल पुलिस ने नगर निगम के कूड़ा वाहन से चरस की तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वाहन चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है।

चैकिंग के दौरान पकड़ में आई तस्करी

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चन्द्रा, क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद साह के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भीमताल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान नगर निगम का कूड़ा वाहन (UK 04CB 5362, कॉम्पैक्टर डम्पर) जो भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रहा था, उसे रोककर चेक किया गया। जांच के दौरान वाहन से 159 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। मौके पर ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: मनोज कुमार (वाहन चालक)
  • पिता का नाम: गोपाल राम
  • निवासी: फ्रेंड्स कॉलोनी, देवलचौड़, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल
  • उम्र: 29 वर्ष

कानूनी कार्रवाई

बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना भीमताल में प्रकरण संख्या 13/25, धारा 08/20/60 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त नगर निगम के वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 गुरविन्दर कौर
  2. हे0का0 हुकुम सिंह
  3. का0 संजय नेगी
  4. का0 नरेश परिहार

पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!