टांडा। रमज़ान के पवित्र महीने में जहां बड़े-बुजुर्ग इबादत और रोज़े में मशगूल हैं, वहीं मोहल्ला क़ाज़ीपुरा की नन्ही बच्ची अक्सा जबीं भी अपनी मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दे रही है। मक्तबा हमदर्द में तालीम हासिल कर रही मोहम्मद फहीम की बेटी अक्सा जबीं अब तक 20 रोज़े पूरे कर चुकी है और पूरे रमज़ान रोज़े रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
अक्सा जबीं ने बताया कि वह शुरू से ही रोज़े रखने की इच्छुक थी और अल्लाह की मेहरबानी से अब तक लगातार रोज़े रख रही है। उसने कहा, “आज मेरे 20 रोज़े पूरे हो जाएंगे और मैं बाकी बचे रोज़े भी रखने की पूरी कोशिश करूंगी।”
इस बच्ची की हिम्मत और लगन से उसके परिवार और स्थानीय लोग काफी खुश हैं। उसके माता-पिता ने बताया कि वह शुरू से ही इबादत और धार्मिक अनुशासन में रुचि रखती है। वे अल्लाह से दुआ करते हैं कि वह उनकी बेटी को उसके इरादों में कामयाब करे और उसकी मेहनत को कबूल फरमाए।
मोहल्ले के लोगों ने भी अक्सा जबीं के हौसले की सराहना की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।