रामपुर/स्वार, 2 जुलाई 2025 | जन वार्ता न्यूज़ ब्यूरो
रामपुर जिले के थाना स्वार क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला रसूलपुर निवासी एक 22 वर्षीय युवक जावेद बीते 30 जून से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। परिजनों द्वारा लगातार तलाश किए जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

जावेद के पिता रियासत पुत्र साबिर ने दिनांक 2 जुलाई 2025 को थाना स्वार में एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र 30 जून को स्वार बाजार से कुछ जरूरी सामान खरीदने निकला था, लेकिन देर शाम तक भी वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, मगर जावेद का कोई पता नहीं चल सका।
थाना स्वार में गुमशुदगी दर्ज, जांच शुरू
आवेदक की तहरीर पर थाना स्वार में गुमशुदगी दर्ज संख्या जी.डी. 048/02.07.2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय को सौंपी गई है।
गुमशुदा युवक का हुलिया
- नाम: जावेद
- उम्र: 22 वर्ष
- रंग: गोरा
- चेहरा: गोल
- कद: लगभग 5 फीट 6 इंच
- पहनावा: काले रंग की टी-शर्ट एवं काले रंग की जीन्स
सूचना देने की अपील
यदि किसी व्यक्ति को गुमशुदा युवक जावेद के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया निम्नलिखित नम्बरों पर संपर्क करें:
- पिता रियासत: 📞 9675819839
- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप मलिक, थाना स्वार: 📞 9454404170
- उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, थाना स्वार: 📞 8707840755
जन वार्ता न्यूज़ आपसे अपील करता है कि यदि आपको इस युवक से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त हो, तो तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित करें, जिससे युवक की जल्द से जल्द बरामदगी सुनिश्चित की जा सके।