रामपुर। थाना मिलक क्षेत्र में तैनात एक दरोगा पर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता से अश्लील बातचीत करने और वीडियो कॉल करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले में पीड़िता की मां का आरोप है कि 8 जुलाई को उसकी नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद जांच के लिए दरोगा ने थाने बुलाकर नाबालिग से अकेले में पूछताछ की और उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

आरोप है कि रात में दरोगा ने व्हाट्सएप पर नाबालिग को वीडियो कॉल किए और कहा कि अगर वह उसके साथ रात बिताएगी तो मुकदमा दर्ज करेगा। मना करने पर भी दरोगा ने कई बार कॉल किए और अश्लील मैसेज भेजे। एक मैसेज में लिखा था, “बाबू आपसे एक बार मिलना चाहता हूं।”
नाबालिग ने यह सारी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद मां ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी और आरोपी दरोगा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
एसपी ने लिया संज्ञान, दरोगा और सिपाही निलंबित
एसपी रामपुर विद्यासागर ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से संबंधित एसआई उदयवीर सिंह और आरक्षी सरफराज को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।