यहया कमाल
नगर पालिका परिषद टांडा में मंगलवार को नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी (ईओ) वंदना शर्मा ने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर पालिका के सभासदों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और शिष्टाचार मुलाकात कर शुभकामनाएं प्रकट की गईं।

सभासदों ने वंदना शर्मा के कार्यभार संभालने पर खुशी जाहिर करते हुए नगर के सर्वांगीण विकास में उनके सकारात्मक योगदान की अपेक्षा जताई। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ईओ के नेतृत्व में नगर की प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और जनहित से जुड़ी योजनाओं को गति मिलेगी।
स्वागत करने वाले प्रमुख सभासदों में शामिल रहे:
- मेराजजुल इस्लाम
- मोहम्मद हारून
- मोहम्मद तस्लीम
- वसीम अहमद अंसारी
- साकिब मजीद
- गोकुल मुनीम (सभासद पति)
- मतलूब उर्फ मुन्ना सेठ
इस अवसर पर सभी सभासदों ने नगर की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर ईओ से चर्चा की तथा सहयोग का भरोसा दिलाया।
ईओ वंदना शर्मा ने सभी सभासदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह नगर के विकास और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी। उन्होंने पारदर्शी प्रशासन और बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सभी के सहयोग की अपेक्षा जताई।