छुट्टी का तड़का, 21 जुलाई को बच्चों की बल्ले-बल्ले_ स्कूलों में अवकाश


भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आगामी 21 जुलाई 2025 (सोमवार) के लिए जनपद नैनीताल सहित उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। विभाग ने इसे लेकर “रेड अलर्ट” जारी किया है।

जिलाधिकारी वंदना ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि संभावित आपदा जोखिमों — जैसे भूस्खलन, सड़कों का अवरुद्ध होना, जलभराव, नदी-नालों में तेज बहाव आदि — को देखते हुए जनपद में विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अतः जनपद नैनीताल के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 जुलाई 2025 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियों की आवाजाही को लेकर किसी प्रकार का जोखिम न लिया जाए। साथ ही, संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यकता अनुसार अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें और किसी भी आपदा की स्थिति में पूर्ण समन्वय बनाए रखें।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे मौसम से जुड़ी चेतावनियों को गंभीरता से लें और अनावश्यक रूप से नदियों, नालों या भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाएं। किसी भी आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष या जिला प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।

आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता — सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!