रामपुर
थाना गंज क्षेत्र में एक महिला पर चाकू से हमले की झूठी घटना को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बिना किसी सत्यापन के वीडियो इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर इलाके में अफवाह फैला दी थी।
आरोपी की पहचान सरफराज अली पुत्र जफर अली, निवासी आजाद हॉस्पिटल नानकार, थाना गंज के रूप में हुई है। उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया था कि थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला शुत कीरखाना में एक अज्ञात चोर ने छत पर कपड़े सुखा रही महिला पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है।
वीडियो वायरल होते ही थाना गंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिखाए गए स्थान पर जांच की। जांच में सामने आया कि महिला छत पर कपड़े सुखाते समय फिसल गई थी, जिससे हाथ में दीवार में लगी टीन से चोट लग गई थी। महिला और उसके परिजनों ने स्पष्ट रूप से बताया कि किसी ने उन पर हमला नहीं किया है और न ही किसी चोर की कोई घटना हुई है।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित जांच से स्पष्ट हो गया कि वीडियो में दिखाई गई घटना पूरी तरह से फर्जी थी और इसका उद्देश्य समाज में भ्रम फैलाना था। इस आधार पर थाना गंज पुलिस ने आरोपी सरफराज अली के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।