रिक्शे की सवारी बनी खूनी जंग का कारण, रामपुर में दिनदहाड़े हत्या


रामपुर में गुरुवार सुबह सवारी बैठाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में एक ई-रिक्शा चालक की पेचकस से हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को महज 9 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पहत्या में प्रयुक्त पेचकस भी बरामद हुआ है।

मजार के पास हुआ खूनी संघर्ष

घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बरेली गेट पर मौलवी साहब की मजार के पास मोहल्ला मैगजीन के सामने हुई। 62 वर्षीय ई-रिक्शा चालक सलीम खान रोज की तरह अपने रिक्शा से घर से निकले थे। इसी दौरान सवारी बैठाने को लेकर उनकी दूसरे ई-रिक्शा चालक से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।

पेचकस से किए कई वार, मौके पर ही मौत

विवाद के दौरान आरोपी ने पेचकस से सलीम खान पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल सलीम खान ई-रिक्शा से नीचे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से ई-रिक्शा समेत फरार हो गया।

घटना के बाद मचा हड़कंप, पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

6 संतानों के पिता थे सलीम, एक की हो चुकी है पूर्व में मौत

मृतक सलीम खान के परिजनों ने बताया कि उनकी छह संताने हैं, जिनमें से एक की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है।

9 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, पेचकस बरामद

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। आरिफ कोतवालान, आम वाली मस्जिद, थाना गंज, रामपुर का निवासी है।
थाना सिविल लाइंस प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, केवल सवारी बैठाने को लेकर बहस हुई थी। पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त पेचकस के साथ गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!