नैनीताल–ऊधमसिंहनगर से सांसद एवं केंद्र सरकार में रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट कल 2 अगस्त 2025 को हल्द्वानी के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से 10वां किसान उत्सव दिवस शामिल है।
सुबह दिल्ली से होगा प्रस्थान
अजय भट्ट का भ्रमण कार्यक्रम कल तड़के 5.30 बजे नई दिल्ली स्थित तीन मूर्ति मार्ग से शुरू होगा। इसके बाद वे सुबह 6.00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और 6.20 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से हल्द्वानी के लिए रवाना होंगे।
11.23 बजे हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर आगमन
करीब पांच घंटे की यात्रा के बाद उनका आगमन 11.23 बजे हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर होगा। वहां से वे सीधे ब्लॉक सभागार के लिए रवाना होंगे जहां किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
किसानों से करेंगे संवाद
ब्लॉक सभागार हल्द्वानी में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किसानों से संवाद करेंगे और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे। इस अवसर पर कृषि विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
दोपहर बाद बद्रीविशाल आवास में करेंगे स्थानीय मुलाकातें
कार्यक्रम के बाद दोपहर 12.50 बजे अजय भट्ट हल्द्वानी स्थित बद्रीविशाल आवास पहुंचेंगे। वहां वे शाम 7.00 बजे तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों से मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम भी यहीं निर्धारित किया गया है।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
दौरे को लेकर दिल्ली, हल्द्वानी और नैनीताल प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से बॉर्डर टू बॉर्डर एस्कॉर्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संबंधित जिलों के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारू संचालन के निर्देश दिए गए हैं।