रामपुर/टांडा : टांडा नगर में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 11 अगस्त से अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन दुकानदारों ने अब तक रेडमार्किंग वाले स्थान खाली नहीं किए हैं, उन पर बुलडोज़र चलाया जाएगा और तोड़फोड़ का हर्जाना भी वसूला जाएगा।
गुरुवार को कोतवाली परिसर में लोक निर्माण विभाग द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर के मुख्य बाजार से जुड़े दर्जनों दुकानदार उपस्थित रहे। बैठक में व्यापारियों ने समय सीमा बढ़ाने की मांग के साथ-साथ बेरोजगारी और समान कार्रवाई की बात भी रखी।
कृष्णवीर सिंह बोले — 11 अगस्त के बाद नहीं मिलेगी कोई छूट
लोक निर्माण विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर कृष्णवीर सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि अब तक 480 दुकानों, मकानों और धार्मिक स्थलों पर नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं। इसके बाद मुनादी भी कराई गई। करीब 60% अतिक्रमणकारियों ने स्वेच्छा से तोड़फोड़ शुरू कर दी है, लेकिन बाकी लोगों को 10 अगस्त की अंतिम तारीख दी गई है।
“जिन्होंने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, वे 11 अगस्त से पहले अपना सामान हटा लें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी,” — कृष्णवीर सिंह, एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, लोनिवि
उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के पास कोर्ट का स्थगन आदेश है, वे अपने दस्तावेज विभाग को दिखा सकते हैं। अतिक्रमण हटने के बाद नालों का स्थानांतरण और क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।
बैठक में मौजूद रहे कई प्रमुख अधिकारी
इस अहम बैठक में उपजिलाधिकारी राजकुमार भास्कर, कोतवाल प्रदीप कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष पति हाजी सरफराज आलम, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष हाजी शकील, कानूनी विशेषज्ञ और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
व्यापारियों की चिंता: रोजगार और न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग
बैठक में कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की, तो कई ने बेरोजगारी और परिवार के भरण-पोषण का मुद्दा उठाया। वहीं कुछ लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि कार्यवाही समान रूप से और निष्पक्षता से की जाए, ताकि किसी एक वर्ग को टारगेट न किया जाए।