टांडा में लेंटर गिरा, दो घायल_ करंट लगने से एक दुकानदार झुलसा

जनवार्ता न्यूज | टांडा (रामपुर)

टांडा नगर में सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अतिक्रमण हटाने के डर से खुद ही दुकानें तोड़ रहे लोगों पर अचानक लेंटर गिर पड़ा। हादसे में दो लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक दुकानदार करंट की चपेट में आ गया।

क्या है मामला?

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम जारी किया है। 5 अगस्त तक लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया है, वरना प्रशासन जेसीबी चलाएगा। इसी भय में सीएचसी के सामने स्थित हाजी रशीद उर्फ टंडन की छह दुकानों को खुद तोड़ा जा रहा था।

तोड़फोड़ के दौरान अचानक लेंटर ढह गया, जिसके मलबे में शाकिर (30) पुत्र सादिक और शकील (50) पुत्र छोटे निवासी ग्राम सेढू का मझरा दब गए। दोनों को लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक अन्य हादसा भी हुआ

वहीं, एक दुकानदार दुकान का बोर्ड उतार रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे के बाद माहौल तनावपूर्ण

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या कह रहा है प्रशासन?

स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की अंतिम तारीख तय कर रखी है, लेकिन हादसे के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। कुछ लोग पैरवी कर रहे हैं, तो कुछ लोग हाईकोर्ट से स्टे लेने की कोशिशों में लगे हैं।


जनवार्ता न्यूज़ का संदेश:

जनवार्ता न्यूज़ जनता की आवाज है। हम चाहते हैं कि किसी की रोज़ी-रोटी न जाए और शहर भी साफ़-सुंदर बने। बेरोजगारी और महंगाई के इस दौर में, अनावश्यक नुकसान न हो — यही हमारी कोशिश है। अगर आपकी भी कोई समस्या है तो हमें ज़रूर बताएं।

📞 संपर्क करें: 95209 45488
📧 ईमेल: janvaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट: www.janvaartanews.co.in



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!