मुख्य संपादक – सैफ अली सिद्दीकी
हल्द्वानी। एम.बी. पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी में बीकॉम (वाणिज्य) विभाग में सीमित सीटों को लेकर छात्रों ने नाराज़गी जताई है। सीटों की संख्या कम होने के चलते कई इच्छुक छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। इसी समस्या को लेकर कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य को एक प्रार्थना पत्र सौंपा और सीटें बढ़ाने की मांग की।

छात्रों का कहना है कि बीकॉम वाणिज्य विभाग में हर साल प्रवेश लेने वालों की संख्या अधिक रहती है, लेकिन सीटें सीमित होने की वजह से कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रवेश से हाथ धोना पड़ता है। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सीटें नहीं बढ़ाई गईं, तो बड़ी संख्या में युवा शिक्षा से वंचित रह जाएंगे।

प्रार्थना पत्र पर उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष चन्द्र के साथ-साथ शैफान बरा, दीपांशु चौधरी, पंकज त्यागी, उज्ज्वल पांडे और आदित्य भारद्वाज के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की मांग पर विचार करने और समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।