नैनीताल। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान समर्थकों पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 16 अपराधियों पर शिकंजा कस दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और उन पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसी क्रम में बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में एक प्रत्याशी के समर्थक द्वारा प्रतिद्वंद्वी समर्थकों पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग को गंभीरता से लिया गया।
गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू पुत्र निंदर सिंह निवासी रोशनपुर, थाना गदरपुर, जनपद उधम सिंह नगर और उसके 16 सदस्यीय गिरोह के खिलाफ थाना बेतालघाट में FIR संख्या 10/2025 विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई थी। मामले को गंभीर मानते हुए गैंग का चार्ट तैयार कर 23 अगस्त 2025 को थाना बेतालघाट में FIR संख्या 12/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत की गई।
गैंग के सदस्य
- अमृतपाल उर्फ पन्नू (30) – निवासी रोशनपुर, थाना गदरपुर, उधम सिंह नगर
- गुरजीत सिंह उर्फ पारस (28) – निवासी बेरिया दौलत, थाना केलाखेड़ा, उधम सिंह नगर
- प्रदीप सिंह उर्फ सोकर (32) – निवासी मुंडिया कला, थाना बाजपुर (वर्तमान में रामनगर)
- वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य (39) – निवासी लखनपुर, रामनगर, नैनीताल
- पंकज पपोला (29) – निवासी बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं, नैनीताल
- प्रकाश भट्ट (28) – निवासी बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं, नैनीताल
- रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28) – निवासी ग्राम ढेला पटरानी, रामनगर
- यश भटनागर उर्फ यशु (19) – निवासी शिवलालपुर मंडी, रामनगर
- दीपक सिंह रावत (28) – निवासी चित्रकूट, रामनगर
- हेमंत बलोदी (36) – निवासी शांतिकुंज, रामनगर
- रोहित पांडे – निवासी बेड़ा झाल, रामनगर
- संदीप खोलिया – निवासी हल्द्वानी
- मनोज खोलिया – निवासी हल्द्वानी
- निक्कू शाही – निवासी हल्द्वानी
- संदीप बधानी – निवासी हल्द्वानी
- राहुल बधानी – निवासी हल्द्वानी
आपराधिक इतिहास
- गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू और गुरजीत सिंह उर्फ पारस पर रामनगर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज।
- प्रदीप सिंह उर्फ सोकर पर रामनगर में 07 गंभीर मुकदमे दर्ज, जिनमें हत्या के प्रयास और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धाराएं शामिल।
- हेमंत बलोदी पर बेतालघाट थाने में FIR नं. 1/24 धारा 186, 307, 353, 506, 34 भादवि एवं 30 आर्म्स एक्ट में मुकदमा।
- रोहित पांडे पर रामनगर में आर्म्स एक्ट, 307, 386, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम समेत 07 अभियोग पंजीकृत।
गैंग की आपराधिक गतिविधियां
गैंग के सभी सदस्य संगठित होकर मारपीट, फायरिंग, चाकूबाजी, लूटपाट और भय का वातावरण बनाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। यह गिरोह लंबे समय से जनता को डराने-धमकाने और संपत्ति संबंधी अपराधों में सक्रिय था।
नैनीताल पुलिस का संदेश
👉 अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलेगा, सीधे जेल की राह दिखाई जाएगी।
👉 गुंडागर्दी और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
📢 विज्ञापन और खबर के लिए हमसे संपर्क करें –
📞 मोबाइल नंबर : 95209 45488
📧 ईमेल : janwaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट : www.janvaartanews.co.in