रामपुर। चुनावी रंजिश में प्रधान पति पर हुए हमले का मास्टरमाइंड आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी सर्वजोत उर्फ शब्बा पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।
घटना का पूरा मामला
यह घटना 30 जुलाई 2025 की है। थाना बिलासपुर क्षेत्र के मुल्ला खेड़ा गांव में प्रधान पति जोगेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू को पंचायत में बुलाया गया, जहां उन पर और उनके साथी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद चाकू से भी हमला किया गया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में पहले ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़ित प्रधान पति का आरोप है कि उत्तराखंड के शार्प शूटर और टॉप 10 गैंग के लोगों को सुपारी देकर उन्हें मारने की साजिश रची गई थी।
एसपी रामपुर विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मास्टरमाइंड सर्वजोत उर्फ शब्बा को ग्राम खुंटाखेड़ा से गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला थाना भोट में दर्ज है। पुलिस जल्द ही उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजेगी।
📌 विज्ञापन और खबर के लिए संपर्क करें:
📞 मोबाइल नं. 95209 45488
📧 ईमेल: janvartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट: www.janvaartanews.co.in