स्कूटी की डिग्गी से निकली चरस, पुलिस ने युवक को रंगे हाथ पकड़ा

हल्द्वानी।
जनपद नैनीताल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को स्कूटी से चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक, दिनांक 25 अगस्त को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवक को रोककर तलाशी ली। स्कूटी की डिग्गी से 497 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रकाश सिंह नैनवाल (पुत्र महेंद्र सिंह नैनवाल, निवासी धौलखेड़ा, बरेली रोड हल्द्वानी, उम्र 28 वर्ष) बताया गया है। उसके खिलाफ NDPS अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में टीपी नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, कांस्टेबल युगल मिश्रा और कांस्टेबल प्रदीप सिंह शामिल रहे।

एसएसपी के निर्देश पर अभियान

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के निर्देश पर जिलेभर में अवैध नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने साफ किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


📢 विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क करें
📞 मोबाइल नंबर: 95209 45488
📧 ईमेल: janvaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट: janvaartanews.co.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!