नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल, 31 निरीक्षक/उपनिरीक्षक का तबादला

नैनीताल।
जिले में पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने सोमवार 25 अगस्त 2025 को 31 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

प्रमुख स्थानांतरण इस प्रकार हैं –

  • निरीक्षक सुशील कुमार – पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा
  • निरीक्षक उमेश कुमार मलिक – प्रभारी भवाली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ
  • निरीक्षक प्रकाश मेहरा – प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली
  • निरीक्षक विजय मेहता – कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी
  • निरीक्षक विपिन चंद्र पांडे – सीसीटीएनएस से प्रभारी एफएफयू/एसआईएस
  • निरीक्षक हरपाल सिंह – साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल
  • निरीक्षक ललिता पांडे – एएचटीयू से प्रभारी एएचयू/डीसीआरबी
  • उप निरीक्षक मनोज नयाल – वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर से थानाध्यक्ष तल्लीताल
  • उप निरीक्षक विजय नेगी – पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट
  • उप निरीक्षक विमल मिश्रा – भीमताल से थानाध्यक्ष काठगोदाम
  • उप निरीक्षक संजीत राठौड़ – SOG प्रभारी से थानाध्यक्ष भीमताल
  • उप निरीक्षक हरजीत सिंह – थाना मुखानी से प्रभारी चौकी धारी, थाना मुक्तेश्वर
  • उप निरीक्षक हर्ष बहादुर पाल – कैंची चौकी प्रभारी से प्रभारी चौकी खैरना, थाना भवाली
  • उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा – थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी
  • उप निरीक्षक नीरज कुमार – थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी देखरेख, थाना बनभूलपुरा
  • उप निरीक्षक निधि शर्मा – थाना कालाढूंगी से थाना चोरगलिया
  • उप निरीक्षक कुमकुम धानिक – पुलिस लाइन से थाना काठगोदाम

कुल 31 अधिकारियों के इस फेरबदल से जिले की कानून-व्यवस्था और बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।


📢 विज्ञापन और खबरों के लिए हमसे संपर्क करें:
📞 मोबाइल नंबर: 95209 45488
✉️ ईमेल: janvaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट: www.janvaartanews.co.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!