टांडा। पिछले 20 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बरगद, भब्बलपुरी, पड़ाव, पुराना बाजार और हाजीपुरा मोहल्लों में नालों का पानी उफान पर आ गया है। कई जगहों पर गंदा पानी घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

निचले इलाकों में स्थिति गंभीर
निचले क्षेत्रों में हालात ज्यादा बिगड़ गए हैं। गंदे पानी के साथ कीचड़ और मलबा सड़कों पर फैलने से लोगों का आवागमन ठप हो गया है। कई परिवारों का घरेलू सामान पानी में डूबकर खराब हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में यही समस्या दोहराई जाती है, लेकिन नगर पालिका की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने टांडा और आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही रामपुर टांडा में तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है।
प्रशासन हरकत में
नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर (जैई) ने कर्मचारियों की टीम के साथ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने पानी की निकासी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का दावा किया। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय पर नालों की सफाई और बुनियादी ढांचे में सुधार किया गया होता तो स्थिति इतनी खराब नहीं होती।
👉 जन वार्ता न्यूज़ लगातार टांडा और आसपास की बारिश की स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।