रामपुर। राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त सतीश कुमार को सतर्कता अधिष्ठान बरेली की टीम ने 3 सितंबर 2025 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, सतीश कुमार ने शिकायतकर्ता की पत्नी के नाम से फर्म खोलने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के बदले 25,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता द्वारा काफी अनुरोध किए जाने पर वह 15,000 रुपये पहली किस्त और 10,000 रुपये दूसरी किस्त में लेने पर सहमत हो गया।
इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, बरेली सेक्टर से लिखित शिकायत की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने कार्रवाई की और सतीश कुमार को कार्यालय राज्य कर अधिकारी, जनपद रामपुर से 15,000 रुपये की पहली किस्त लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार अधिकारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
सतर्कता अधिष्ठान की ओर से बताया गया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यदि किसी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नम्बर 9454401866 पर की जा सकती है।