नैनीताल: गधेरे का कहर, बाइक समेत बह गए वन दरोगा

नैनीताल। जिले के बेतालघाट क्षेत्र में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। खैरना से सिमलखा लौट रहे वन दरोगा (फॉरेस्टर) पानी के तेज बहाव में बह गए। देर रात SDRF टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उनका शव और मोटरसाइकिल बरामद किया।

हादसे की पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार, सिमलखा निवासी 35 वर्षीय वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट अपने साथी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रात लगभग 8:30 बजे जैसे ही उनकी बाइक डोलकोट गधेरे से गुजरी, अचानक पानी का तेज बहाव आने से दोनों असंतुलित होकर गिर पड़े। साथी तो किसी तरह बच गया लेकिन देवेंद्र बह गए।

स्थानीय लोगों और प्रशासन की कोशिशें

देवेंद्र के साथी ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने मदद की कोशिश की लेकिन तेज बहाव और घनघोर अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। सूचना पर SDRF की टीम, स्थानीय पुलिस और लोक निर्माण विभाग की दो JCB मशीनें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

काफी मशक्कत के बाद देर रात SDRF टीम ने पहले बाइक और उसके बाद देवेंद्र का शव बरामद किया।

मौके पर जुटे लोग

घटना की जानकारी मिलते ही बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख अंकित साह, पटवारी कमल जोशी, मो. शकील अहमद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!