नैनीताल। शहर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित नगर पालिका की प्रवेश चुंगी के बाहर बुधवार देर रात गुलदार के शावकों का जोड़ा दिखाई दिया। दोनों शावकों की अठखेलियां और गुर्राने की आवाज़ें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। अचानक गुलदारों के आने से ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी सहम गए और सुरक्षा के लिए चौकी के अंदर दुबक गए।
जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब एक बजे प्रवेश शुल्क चुंगी में तैनात कर्मचारी शाकिर अली और उनके साथी ने दूर से जानवर आते देखा। पास आने पर साफ हुआ कि वह गुलदार के युवा शावकों का जोड़ा है। खतरा भांपते ही दोनों कर्मचारी तुरंत टोल टैक्स बूथ के अंदर चले गए और दरवाज़ा-खिड़की बंद कर लिए।
शाकिर अली ने बताया कि गुलदारों के गुर्राने और खेलने की आवाज़ें सुनकर उनकी सांसें थम-सी गईं। कुछ देर तक चुंगी के आसपास रुकने के बाद यह जोड़ा पॉलिटेक्निक और हांडी-बांडी की ओर चला गया। गुलदारों के जाने के बाद ही कर्मचारी बाहर निकले और राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में शहर के आसपास गुलदार की सक्रियता बढ़ी है। वन विभाग को क्षेत्र में निगरानी और सतर्कता बढ़ाने की ज़रूरत है।