मुख्य संपादक – सैफ अली सिद्दीकी
हल्द्वानी। शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आज एक अज्ञात युवक ने अचानक गौला पुल से छलांग लगाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला। घायल युवक को गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। युवक नदी के तेज बहाव में बहने के बजाय नीचे मौजूद चट्टानों पर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है और आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजहों का भी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।