पंजाब बाढ़ त्रासदी: मौलाना अब्दुल बासित और मुफ्ती रिज़वान ने की मदद की गुजारिश

मुख्य संपादक – सैफ अली सिद्दीकी

हल्द्वानी। पंजाब क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है। खेत-खलिहान डूब गए हैं, हजारों लोग बेघर हो गए हैं, महिलाएं और बच्चे भूख-प्यास से तड़प रहे हैं तथा लाखों मवेशियों की मौत हो चुकी है। इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे इलाके को गहरे संकट में डाल दिया है।

ऐसे हालात में जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जिला नैनीताल ने राहत कार्यों को लेकर विशेष अपील जारी की है। संगठन की सदर मौलाना अब्दुल बासित कासमी और जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती मोहम्मद रिज़वान कासमी ने कहा है कि “इंसानियत का तकाज़ा है कि हम सब मिलकर बाढ़ पीड़ित भाइयों और बहनों की मदद करें। अल्लाह ने जिनको माल व दौलत से नवाज़ा है, उनका फर्ज़ है कि वे आगे बढ़कर इस मुश्किल घड़ी में राहत का हिस्सा बनें।”

इमामों से भी की गई अपील

जमीयत की ओर से विशेष रूप से नैनीताल जिले की तमाम मस्जिदों के इमामों से गुजारिश की गई है कि वे अपनी मस्जिदों से ऐलान करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग दान और सहयोग के लिए आगे आएँ। संगठन का कहना है कि मस्जिदों से की गई अपील का असर सीधा जनता पर पड़ेगा और राहत सामग्री इकट्ठा करने में बड़ी मदद मिलेगी।

राहत सामग्री और सहयोग की जरूरत

मौलाना अब्दुल बासित कासमी और मुफ्ती मोहम्मद रिज़वान कासमी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में न तो पर्याप्त भोजन है, न पीने का साफ पानी, न दवाइयाँ और न ही सुरक्षित आश्रय। ऐसे में समाजसेवियों, व्यापारियों और प्रभावशाली लोगों को चाहिए कि वे भोजन, कपड़े, पानी, दवाइयाँ और अन्य आवश्यक सामग्री देकर इस नेकी के काम में भागीदार बनें।

कहाँ करें संपर्क

सहयोग करने वाले लोग सीधे जमीयत कार्यालय, जामा मस्जिद बंजारान से संपर्क कर सकते हैं। यहां से राहत सामग्री को व्यवस्थित ढंग से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँचाया जाएगा।

संगठन की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जिला नैनीताल, लंबे समय से सामाजिक, धार्मिक और शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय रही है। संगठन ने शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में समाज को निरंतर सेवाएँ दी हैं। अब एक बार फिर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए यह अपील की गई है।


संपर्क सूत्र

  • जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जिला नैनीताल (उत्तराखंड)
  • सदर: मौलाना अब्दुल बासित कासमी
  • जनरल सेक्रेटरी: मुफ्ती मोहम्मद रिज़वान कासमी
  • मुख्यालय: मदरसा सिराजुल उलूम, लाइन नं. (4), आज़ाद नगर, हल्द्वानी, नैनीताल
  • मोबाइल नं.: 9756117103

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!