हल्द्वानी। हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। नीलकंठ हॉस्पिटल के मशहूर श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल की चलती कार अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि डॉक्टर गौरव समय रहते कार से बाहर निकल आए और बड़ा हादसा टल गया।
चलते वक्त कार से उठा धुआं
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डॉ. गौरव सिंघल रविवार दोपहर को रामपुर रोड स्थित अपने नीलकंठ हॉस्पिटल से घर लौट रहे थे। इस दौरान गांधी स्कूल वाली रोड पर मोर्चरी के सामने उनकी कार से अचानक धुआं उठने लगा।
10 सेकंड का फासला, बड़ी अनहोनी से बचाव
स्थिति को भांपते हुए डॉ. गौरव ने तुरंत गाड़ी को साइड में लगाया और बाहर निकल आए। महज 10 सेकंड बाद ही कार में भीषण आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
सड़क पर अफरा-तफरी, रुका ट्रैफिक
कार में आग की लपटें उठती देख सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग दहशत में आ गए लेकिन राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद यातायात को भी सुचारु कर दिया गया।