हल्द्वानी: पार्षद आयशा राशिद का तोहफ़ा, मुफ्त नेत्र शिविर आज

मुख्य संपादक – सैफ अली सिद्दीकी

हल्द्वानी। रुद्रपुर में पहली बार आँखों के पर्दे (रेटिना) की प्रतिदिन सर्जरी की सुविधा शुरू हो गई है। प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर एडवांस रेटिना एवं मोतियाबिंद सेंटर (PRABHU RETRALAYA) की ओर से आज निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हल्द्वानी में लाइन नं-12 स्थित हाजी राशिद के घर पर लगाया जाएगा।

निःशुल्क ऑपरेशन और दवाइयाँ

इस शिविर में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए मोतियाबिंद, नाखूना और रेटिना ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किए जाएंगे।
सभी ऑपरेशन अत्याधुनिक फेको विधि से किए जाएंगे, जिसमें न टांके लगते हैं, न चीरा और न ही दर्द होता है।
शिविर में डॉक्टर द्वारा चिन्हित मरीजों को आँखों की दवाइयाँ भी निःशुल्क दी जाएंगी।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

इस विशेष शिविर का संचालन अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों की टीम करेगी –

  • डॉ. अंकित गुप्ता, प्रीमियम कैटरैक्ट सर्जन, DNB Ophthalmology, FICO (UK)
  • डॉ. पारुल पाठक, रेटिना एवं UVEA स्पेशलिस्ट, MBBS, MS, RVRS

किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मरीजों को आधार कार्ड, राशन कार्ड और लिंक्ड मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य होगा।
ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों को शिविर में शामिल होने से पहले स्नान कर आना आवश्यक है।

सभी वर्गों के लिए अवसर

आयोजकों ने बताया कि यह शिविर सभी वर्ग के लोगों के लिए लगाया जा रहा है। विशेष रूप से गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

आयोजनकर्ता और संपर्क

यह शिविर आयशा राशिद, पार्षद वार्ड नं. 22 के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।

📞 संपर्क नंबर – 92583-99471, 75055-13125
📍 स्थान – डॉक्टर कॉलोनी, गली नंबर 1, हल्द्वानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!