कोटद्वार/रुड़की। रुड़की के गंगनहर थाने में तैनात पुलिसकर्मी हरेंद्र सिंह की सर्विस रिवॉल्वर से हुई फायरिंग में उसकी पत्नी और भाभी घायल हो गईं। मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना रविवार को कोटद्वार भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ उत्तरी में हुई। सोमवार को श्रीनगर से एसआई लक्ष्मी सकलानी के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे तक घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। रविवार को ही पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया था।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी हरेंद्र सिंह अपने पितरों का श्राद्ध करने घर आया था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी सर्विस रिवॉल्वर से गोली चल गई। गोली फर्श से टकराकर उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी और भाभी पुनीता देवी को लग गई। दोनों को बिजनौर के अस्पताल में उपचार दिया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
विभागीय कार्रवाई तेज
कोटद्वार पुलिस ने हरेंद्र सिंह की सर्विस रिवॉल्वर कब्जे में ले ली है। गंगनहर थाना पुलिस द्वारा एसएसपी हरिद्वार को रिपोर्ट भेजी गई, जिसके आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया।
जांच में कौन-कौन रहे शामिल
फॉरेंसिक जांच के दौरान कण्वघाटी चौकी इंचार्ज एसआई दीपक सिंह पंवार, हेड कांस्टेबल सूर्यमोहन और कांस्टेबल सज्जन सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस विभाग ने मामले की जांच रिपोर्ट हरिद्वार जिला पुलिस को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।