हल्द्वानी। मीरा मार्ग स्थित वैशाली वस्त्रालय में मंगलवार देर रात अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रात करीब 10:30 बजे बाजार बंद होने के बाद राहगीरों ने दुकान से धुआं उठता देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया और दुकान मालिक को सूचना दी।
स्थानीय युवकों और व्यापारियों ने साहस दिखाते हुए पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज़ हो गईं, जिसके बाद मौके पर और लोग भी पहुंच गए।
आरोप है कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद उनकी टीम करीब आधे घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। हालांकि पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
इस दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देर रात तक बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।