यहया कमाल
रामपुर (टांडा)। नगर के मोहल्ला राण्ड स्थित लगभग 700 वर्ष पुराने कब्रिस्तान वक्फ संख्या-791, गाटा संख्या-475 को लेकर स्थानीय कमेटी और नगर की जनता ने नगर पालिका परिषद से हस्तक्षेप की मांग की है।
कब्रिस्तान कमेटी ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि यह कब्रिस्तान आज भी चालू हालत में है और यहां मय्यतें दफनाई जाती हैं। इसके बावजूद कुछ दबंग और असामाजिक तत्व यहां फुटबॉल मैच और अन्य कार्यक्रम कराते हैं। इससे न केवल कब्रों की बेअदबी होती है बल्कि कई पक्की कब्रें भी तोड़कर नुकसान पहुंचाया जा चुका है।
लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतों से नगर की जनता में गहरा आक्रोश है। कमेटी ने अध्यक्ष से मांग की है कि कब्रिस्तान की चारदीवारी, जो जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, उसे तत्काल ठीक कराया जाए और दोनों मुख्य द्वारों पर ताले लगवाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
अधिशासी अधिकारी का बयान
नगर पालिका परिषद टांडा की अधिशासी अधिकारी वंदना ने कहा कि “खिलजी कब्रिस्तान पर खेलकूद और अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। कब्रिस्तान का टूटा हुआ गेट दुरुस्त कराया जाएगा और क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत भी कराई जाएगी।”
अध्यक्ष पति का बयान
नगर पालिका परिषद टांडा के अध्यक्ष पति हाजी सरफराज ने आश्वासन देते हुए कहा कि “हम कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार के लिए हमेशा तत्पर हैं। इसमें आवश्यक कार्य जल्द कराया जाएगा।”
कमेटी और स्थानीय जनता ने दोनों अधिकारियों के आश्वासन का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि कब्रिस्तान की पवित्रता और सुरक्षा को लेकर आगे ठोस कदम उठाए जाएंगे।