हल्द्वानी। रोडवेज बस से दिल्ली से लौट रहे हल्द्वानी निवासी सुमित यादव जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गए। 29 अगस्त की रात लगभग 2:30 बजे नोएडा सेक्टर-62 पार करने के बाद बस में सवार दो अज्ञात युवकों ने उन्हें नशे मिश्रित चिप्स और बिस्किट खिला दिए, जिससे वह बेहोश हो गए।
हल्द्वानी पहुंचकर जब सुमित को होश आया तो उन्होंने देखा कि उनका पर्स, जिसमें एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी, नेट डिवाइस और ₹1500 नकद थे, गायब है। इतना ही नहीं, उनके बैंक खाते से ₹62,000 की निकासी भी हो चुकी थी।
बस कंडक्टर के अनुसार, संदिग्ध युवक मुरादाबाद का टिकट लेकर चढ़े थे, लेकिन गजरौला में उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जहरखुरानी गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।
📢 विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क करें
📞 मोबाइल नंबर: 95209 45488
✉️ ईमेल: janvaartanews@gmail.com