गुलदार का खौफनाक हमला, 4 साल की मासूम बनी निवाला

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही गुलदार की गतिविधियों ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल जिले के पोखड़ा रेंज स्थित श्रीकोट गांव से सामने आया है, जहां गुलदार ने शुक्रवार रात एक चार वर्षीय मासूम बच्ची की जान ले ली।

घर के बाहर खेल रही थी मासूम

जानकारी के अनुसार, रात करीब आठ बजे रिया (4 वर्ष), पुत्री जितेंद्र रावत घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गुलदार अचानक वहां आ धमका और उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार बच्ची को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। परिजनों और ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद बच्ची की तलाश शुरू की गई, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

मौके पर पहुंचा वन विभाग

घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अब अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में भी डर महसूस कर रहे हैं।

बढ़ता मानव-वन्यजीव संघर्ष चिंता का विषय

गौरतलब है कि उत्तराखंड के विभिन्न पहाड़ी इलाकों में गुलदार की बढ़ती गतिविधियां और हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग समय रहते ठोस कदम नहीं उठाता, जिसकी वजह से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाए जाने के मामले चिंता का विषय बन गए हैं।

ग्रामीणों ने मांग की है कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!