हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में चुनावी रैली के दौरान छात्रों के बीच झगड़े और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र युवराज चौधरी ने भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आरोप लगाया है कि उसे बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी।
युवराज चौधरी का कहना है कि 16 मार्च 2025 को कॉलेज में आयोजित चुनावी रैली के दौरान वह कॉलेज परिसर में अपने साथियों के साथ मौजूद था। इस दौरान अभिषेक गोस्वामी के दोस्तों से बातचीत कर रहा था कि तभी शिवम बिष्ट, संतोष बिष्ट और मनीष भंडारी समेत अन्य छात्रों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
छात्र का आरोप है कि पहले कॉलेज के मैदान में उसे पीटा गया। जब वह जान बचाकर भागकर कॉलेज ऑफिस में घुसा, तो वहां भी कुर्सी और मेज से हमला किया गया। घटना के दौरान सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं, जिसके लिए मेडिकल कराया गया है।
युवराज का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि यदि वह आगे भी अभिषेक गोस्वामी के साथ नजर आया तो जान से मार देंगे। पूरी घटना कॉलेज के CCTV कैमरों में कैद है।
इस मामले में भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज का कहना है कि युवराज चौधरी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर जांच की जा रही है।