एमबीपीजी कॉलेज में तिकड़ी का तड़का, कमल बनाम अभिषेक बनाम अरशद

हल्द्वानी/नैनीताल। कुमाऊं के प्रमुख कॉलेजों एमबीपीजी और डीएसबी कॉलेज में 27 सितम्बर (कल) को छात्रसंघ चुनाव और मतगणना होगी। मतदान एवं मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। शहर में ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था भी लागू की गई है, जो सुबह 9 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।


एमबीपीजी कॉलेज: अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला

  • कुल 11 पदों पर 63 नामांकन दाखिल हुए, जिनमें से 58 वैध घोषित किए गए।
  • अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर:
    • एनएसयूआई के कमल बोरा
    • एबीवीपी के अभिषेक गोस्वामी
    • निर्दलीय मोहम्मद अरशद
  • प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि विज्ञान और कला संकाय के कुछ नामांकन निरस्त किए गए।
  • उपाध्यक्ष छात्रा पद पर ज्योति दानू, सचिव पद पर गौरव तिवारी, सांस्कृतिक सचिव पद पर जतिन तिवारी और संयुक्त सचिव पद पर मनोज बिष्ट का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय।

डीएसबी कॉलेज: सभी 18 नामांकन वैध

  • नैनीताल स्थित डीएसबी कॉलेज में सभी 18 नामांकन वैध पाए गए।
  • किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।
  • चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने छात्रों से पहचान पत्र लाने और बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न देने की अपील की।
  • कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने चुनाव तैयारियों का निरीक्षण किया।

ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था

ट्रैफिक रूट डायवर्जन

  • नैनीताल रोड पर चुनाव और मतगणना के दौरान सभी मालवाहक व गैर-जरूरी वाहनों का प्रवेश वर्जित।
  • काठगोदाम-तिकोनिया रूट
    • तिकोनिया से काठगोदाम जाने वाले वाहन भोटियापड़ाव चौकी के सामने से डायवर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!