तहसील हल्द्वानी में लगातार मिल रही शिकायतों और मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में, आयुक्त कुमाऊँ मण्डल द्वारा किए गए निरीक्षण में मिली गंभीर अनियमितताओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने कड़ी कार्रवाई की है।
तहसीलदार मनीषा बिष्ट पर प्रतिकूल प्रविष्टि
तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट को उनके पद से स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि (Special Adverse Entry) दर्ज की गई है।
- उल्लेखनीय है कि जून माह में जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा किए गए वार्षिक निरीक्षण में भी उनके कार्य में कई अनियमितताएँ पाई गई थीं।
- उस समय उन्हें चेतावनी देते हुए सुधार हेतु एक माह का समय दिया गया था।
- इसके बावजूद आयुक्त कुमाऊँ मण्डल के हालिया निरीक्षण में गंभीर खामियाँ सामने आईं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
सर्वे कानूनगो अशरफ अली अवमुक्त
हल्द्वानी तहसील में कार्यरत सर्वे कानूनगो अशरफ अली को तत्काल प्रभाव से अवमुक्त कर उनके मूल जनपद ऊधम सिंह नगर भेजा गया है। जिलाधिकारी नैनीताल ने उनके निलंबन की संस्तुति भी जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को भेज दी है।
रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट का स्थानांतरण
लंबे समय से हल्द्वानी तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट को भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है।
अन्य पर भी कार्रवाई संभव
तहसील हल्द्वानी में सामने आई अनियमितताओं की जांच अभी जारी है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जांच पूर्ण होने पर अन्य दोषी कार्मिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
📢 विज्ञापन और खबर के लिए संपर्क करें:
📞 मोबाइल : 95209 45488
📧 ईमेल : janvaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट : www.janvaartanews.co.in
