टांडा। नगर में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शादी के महज 16 दिन बाद एक नवविवाहिता की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, उसकी मौत डेंगू संक्रमण के कारण हुई है। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, टांडा के मोहल्ला नज्जूपुरा निवासी अफसर अली का विवाह 27 अक्टूबर को रामपुर जिले के गांव भमरौव्वा निवासी अशरफ अली की 22 वर्षीय पुत्री शबाना के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही शबाना की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
शुरुआत में परिजनों ने उसे स्थानीय डॉक्टर को दिखाया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे रामपुर के संजीवनी हॉस्पिटल ले जाया गया। स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे रामपुर के पल्स हॉस्पिटल में भर्ती करने की सलाह दी।
बताया जा रहा है कि शबाना को तेज बुखार और बदन दर्द की शिकायत थी। मंगलवार को तबीयत और अधिक बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मुरादाबाद के टीएमयू हॉस्पिटल रेफर कराया, जहां बुधवार दोपहर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का कहना है कि शबाना की मौत डेंगू संक्रमण के कारण हुई है। इस दुखद घटना से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं।
