टांडा में प्रशासन का एक्शन: 12 अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

यहया कमाल

टांडा कस्बे में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित 12 दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से जिलेभर में हड़कंप मच गया है, जबकि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों में खलबली देखी जा रही है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। टांडा तहसील क्षेत्र में गाटा संख्या 351 पर स्थित सिंचाई विभाग की 1600 वर्ग फुट जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया था। मंगलवार को तहसील प्रशासन की टीम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाकर 12 दुकानों को जीसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

कार्रवाई के दौरान एसडीएम गौरव कुमार, सहायक अभियंता अजीत सिंह, अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, जिलेदार विजय सिंह, सुरेश चंद्र, करन, राजकुमार सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के कई अधिकारी तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध कब्जाधारियों में दहशत का माहौल है। वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!