जिला पंचायत चुनावों में आज़ाद उम्मीदवार के रूप में दो सीटों पर शानदार जीत दर्ज करने वाले जितेन्द्र शर्मा उर्फ सोनू शर्मा और उनकी माता का आज बाजपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। विजयी उम्मीदवारों को समर्थकों ने फूल-मालाओं और गुलदस्तों से सम्मानित कर बधाई दी।
इस अवसर पर टांडा (रामपुर) से अहमद नवी सैफी, मोहम्मद अशहद, मोहम्मद असजद और जलीस मंत्री भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जीत की खुशी साझा की और इसे जनता के विश्वास की जीत बताया।
एडवोकेट मोहम्मद वकील ने दी बधाई
टांडा के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद वकील ने भी इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा, “यह जीत जनता के सहयोग, पारदर्शी सोच और जनसेवा की नीयत की जीत है।”
पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ हुए इस स्वागत समारोह में स्थानीय नागरिकों और समर्थकों का उत्साह देखने लायक था।