नैनीताल। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 25 अगस्त (सोमवार) को प्रदेशभर में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। नैनीताल जिले में भी बारिश का दौर तेज हो सकता है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने आदेश जारी किए हैं।
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
डीएम ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
प्रशासन ने सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 24 अगस्त रात 8:57 बजे से 11:57 बजे तक (ऑरेंज अलर्ट अवधि) उत्तराखंड के कई जिलों में मध्यम से भारी वर्षा, आकाशीय बिजली गिरने, तूफान तथा बहुत तेज बारिश की संभावना है।
अलर्ट वाले जिले
- देहरादून
- हरिद्वार
- पौड़ी
- रुद्रप्रयाग
- टिहरी
- उत्तरकाशी
- बागेश्वर
- पिथौरागढ़
- अल्मोड़ा
- चंपावत
- नैनीताल
संभावित प्रभावित क्षेत्र
मसूरी, बड़कोट, ऋषिकेश, रुड़की, देवप्रयाग, झूनी, मुनस्यारी, दारमा, देवीधुरा, रामगढ़ तथा इनके आसपास के इलाके।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों-नालों के किनारे न जाएं, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें।