भाजपा की ‘पापाचार हंडिया’ चौराहे पर फूटी_ हरीश रावत का बड़ा बयान


उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को “पापी भाजपा” करार देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी की राजनीति अब नैतिकता पर नहीं बल्कि अवैध धन-संचय और सत्ता के दुरुपयोग पर टिकी है।

हरीश रावत ने लिखा कि भाजपा ने जिन संसाधनों के बल पर जगह-जगह विशाल कार्यालय खड़े किए हैं, उनकी जड़ें अवैध फंडिंग में गहरी हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र और उत्तराखंड की राजनीति के लिए खतरनाक बताया।


दल-बदल पर भी साधा निशाना

रावत ने कहा कि 2016 का दल-बदल कांग्रेस और लोकतंत्र दोनों पर बड़ा आघात था। उनका दावा है कि यदि यह घटनाक्रम नहीं होता तो 2017 में भी कांग्रेस सत्ता में आती, क्योंकि उस चुनाव में पार्टी को लगभग 35 प्रतिशत मत मिले थे।

उन्होंने तंज कसते हुए लिखा –
“प्रायश्चित करने का हक सभी को है, यहां तक कि उज्याड़ू बल्द और बकरी को भी। कांग्रेस ने जिन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाया, जिन्होंने अपने पिता के सिद्धांतों को जलाया और कांग्रेस की पीठ में छुरा भोंककर भाजपा की गोद में बैठ गए, उन्हें भी प्रायश्चित का हक है।”


हरक सिंह रावत का जिक्र

अपने पोस्ट में हरीश रावत ने डॉ. हरक सिंह रावत की भी चर्चा की और कहा कि उन्होंने भाजपा की “धन इकट्ठा करो पापाचार की हंडिया” को चौराहे पर फोड़ने की शुरुआत की है। इस रहस्य की पुष्टि यशपाल आर्या ने भी की है।

हरीश रावत ने लिखा –
“नैतिकता की दुहाई देने वाली भाजपा किस प्रकार अवैध धन वसूली से संचालित हो रही है और जगह-जगह कार्यालय बना रही है, उसका रहस्य अब साफ हो गया है। मैं तो भाजपा का विरोधी हूं और उन्हें सत्ता से हटाना चाहता हूं। डॉ. हरक ने भाजपा के सर्वनाश का संकल्प लिया है।”


कांग्रेस में स्वागत

हरीश रावत ने साफ कहा कि पाप का प्रायश्चित करने वालों का कांग्रेस में स्वागत है, चाहे वह उज्याड़ू बल्द हों या बकरी। उनका इशारा साफ तौर पर उन नेताओं की तरफ था, जिन्होंने पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था।


📢 विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क करें:
📞 मोबाइल: 95209 45488
📧 ईमेल: janvaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट: www.janvaartanews.co.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!