हल्द्वानी: सड़क पर सोने की चेन बेचती मिलीं 3 किशोरियाँ, पुलिस ने सकुशल पहुँचाया घर

हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए तीन नाबालिग बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया।

जानकारी के मुताबिक शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सेंट्रल तिराहे पर तैनात होमगार्ड ने पुलिस को सूचना दी कि तीन संदिग्ध बालिकाएँ सोने की चेन बेचने की कोशिश कर रही हैं और स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तीनों बालिकाओं को सुरक्षा की दृष्टि से संरक्षण में लेकर थाना मुखानी लाया गया।

हरियाणा की रहने वाली हैं बालिकाएँ

पुलिस पूछताछ में बालिकाओं ने खुद को गुड़गांव, हरियाणा निवासी (उम्र 16 व 17 वर्ष) बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि वे घर से नाराज होकर घूमने निकल आई थीं।

परिजनों से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सेक्टर-5 गुरुग्राम, हरियाणा में FIR नंबर 273/25 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात के तहत दर्ज है।

परिजनों के हवाले की गईं बालिकाएँ

हरियाणा पुलिस टीम और परिजन थाना मुखानी पहुँचे, जहाँ आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद पुलिस ने तीनों बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

परिजनों ने बेटियों के सुरक्षित मिलने पर नैनीताल पुलिस का आभार जताया।

पुलिस टीम

  • उ0नि0 रजनी आर्या, थाना मुखानी
  • कानि0 बलवन्त सिंह
  • कानि0 सुरेश देवाड़ी
  • कानि0 गणेश गिरी

📢 विज्ञापन और खबरों के लिए हमसे संपर्क करें
📱 मोबाइल नंबर: 95209 45488
📧 ईमेल: janvaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट: www.janvaartanews.co.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!