टांडा/रामपुर।
लेडी टीचर मनीषा के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर क्षेत्र में गुस्सा और आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंसाफ की मांग को लेकर सोमवार की शाम तहसील परिसर के सामने रामपुर रोड पर कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च का नेतृत्व डॉ. आज़म, जिला अध्यक्ष रामपुर भाकियू लोक शक्ति ने किया। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे समाज के लिए गहरी चोट है। अपराधियों को ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ियों को सबक मिले। उन्होंने प्रशासन और सरकार से यह मांग की कि – “मनीषा को इंसाफ दिलाने में कोई ढिलाई न बरती जाए और बलात्कारी को फांसी की सज़ा दी जाए।”
कैंडल मार्च में पिंकी पूर्व प्रधान सेंटखेड़ा, फजल, मोहम्मद नईम, अब्दुल वर्क, फैजान सैफी, मोहम्मद आमिर, जाहिद अली, मोहम्मद आलम, मोहसिन, नासिर कुरैशी, मुशाहिद, सफी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने एक स्वर में नारे लगाए –
👉 “मनीषा को इंसाफ दो”
👉 “बलात्कारी को फांसी दो”
लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। यदि दोषियों को सख्त सज़ा नहीं मिली तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
📢 विज्ञापन और खबर के लिए संपर्क करें
📞 मोबाइल नं.: 95209 45488
📧 ईमेल: janvaartanews@gmail.com
🌐 वेबसाइट: www.janvaartanews.co.in