हल्द्वानी। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मौके पर 05 सितंबर 2025 को हल्द्वानी की गलियों में ईमान की रौशनी बिखर गई। “या नबी सलामो अलैका” और “हुजूर की आमद मरहबा” के नारों से गूंजते माहौल में मुस्लिम एक्शन कमेटी की ओर से जुलूस-ए-मोहम्मदी ﷺ बड़े अदब और अकीदत के साथ निकाला गया। यह जुलूस पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद ﷺ के 1500वें यौम-ए-विलादत की खुशी में आयोजित किया गया।
इंदिरा नगर से शुरू होकर कदीमी रास्तों से मुजाहिद चौक तक
मुस्लिम एक्शन कमेटी के कन्वीनर हाजी इन्तेजार हुसैन की सरपरस्ती में जुलूस इंदिरा नगर से रवाना हुआ। जुलूस अपने कदीमी रास्तों – नई बस्ती, रेलवे ठोकर, शनि बाजार रोड, रजा चौक, बनभूलपुरा, ताज चौराहा, ईदगाह रोड, मीरा मार्ग, जामा मस्जिद, रेलवे बाजार, किदवई नगर – से होकर लाइन नंबर 17 स्थित मुजाहिद चौक पर अमन, भाईचारे और तरक्की की दुआओं के साथ सम्पन्न हुआ।
हजारों अकीदतमंदों की शिरकत
जुलूस में हल्द्वानी ही नहीं बल्कि दूर-दराज़ से भी हजारों की संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। बच्चे, युवा और बुजुर्ग अपने हाथों में इस्लामी झंडे लिए नात और सलाम पढ़ते नजर आए। शायरों और नातख्वानों ने मोहम्मद ﷺ की शान में नातें पेश कीं, जिसने माहौल को और भी रूहानी बना दिया।
पुलिस प्रशासन का खास इंतजाम
जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। उलेमा और आयोजकों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग की सराहना की।
कौमी एकता की मिसाल
रेलवे बाजार क्षेत्र में जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर कौमी एकता की मिसाल पेश की। जगह-जगह फल, पानी और मिष्ठान्न वितरित कर अकीदतमंदों का स्वागत किया गया।
संस्थाओं और संगठनों की भागीदारी
वार्सी कमेटी, मदरसा इशहतुल हक, शाने इस्लाम कमेटी, सीरत कमेटी, दावत-ए-इस्लामी, तंजीम अहले सुन्नत, सिद्दीकी कमेटी, गौशिया कमेटी, नूरी मस्जिद कमेटी, दरगाह सैय्यद साहिब, नूर-ए-इस्लाम कमेटी, बड़ी मस्जिद इंदिरा नगर कमेटी, फैजाने खतीब कमेटी सहित कई धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने शिरकत की।
आपदा प्रभावितों के लिए दुआ
इस मुबारक मौके पर उत्तराखंड और पंजाब के आपदा प्रभावितों के लिए दुआएं की गईं। साथ ही मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की गई।
“नो टू-व्हीलर मिशन” पूरी तरह सफल
इस साल इंतज़ामिया कमेटी की ओर से चलाए गए “नो टू-व्हीलर मिशन” को पूरी तरह कामयाब बनाने में वॉलंटियर्स ने अहम भूमिका निभाई। खास बात यह रही कि जुलूस अपने तय वक्त से एक घंटा पहले ही मुकम्मल हो गया।
जिम्मेदारों और वॉलंटियर्स का योगदान
हाजी इन्तेजार हुसैन के साथ कारी अब्दुल हसन, हसीन खां वार्सी, निसार अंसारी, सलीम सिद्दीकी, मुजाहिद सैफी, रहीस अहमद गफ्फारी, फईम अंसारी, इकरार हुसैन, दानिश इन्तेजार, जाहिद बाबा, मो. आसिफ अंसारी, शराफत अली खां, जमीर अहमद, हुसैन खतीबी, ज़हिर अहमद, शराफत खान, सैय्यद रेहान मियाँ, हसनैन खातिबी, शाहनवाज़ सैफी, डॉ. मेराज, हाजी नईम, बब्लू, इरशाद अहमद और सलीम अहमद सहित सभी वॉलंटियर्स ने अपनी जिम्मेदारियां बख़ूबी निभाईं।
