मुख्य संपादक – सैफ अली सिद्दीकी
हल्द्वानी। जिले में पहली बार प्रतिदिन रेटिना सर्जरी की सुविधा देने वाले प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर एडवांस रेटिना एवं मोतियाबिंद सेंटर द्वारा शनिवार 10 सितम्बर 2025 को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पार्षद इमरान खान, वार्ड नंबर 28, उत्तर उजाला के सौजन्य से उनके कार्यालय प्रांगण में लगाया गया।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रही मौजूद
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक
- डॉ. अंकित गुप्ता (प्रीमियम कैटरेक्ट सर्जन, DNB Ophthalmology, FICO UK)
- डॉ. पारुल पाठक (रेटिना एवं UVEA विशेषज्ञ, MBBS, MS, RVRS)
- डॉ. रवि (नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ)
ने मरीजों की आँखों की विस्तृत जाँच की। जाँच के दौरान चिन्हित मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।
फेको विधि से होगा निःशुल्क ऑपरेशन
नेत्र विशेषज्ञों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से मोतियाबिंद, नाखूना और रेटिना संबंधी ऑपरेशन अत्याधुनिक फेको विधि द्वारा किए जाते हैं। यह तकनीक बिना टांके, बिना चीरा और बिना दर्द के पूरी तरह सुरक्षित है और मरीज जल्द स्वस्थ हो जाता है।
सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
शिविर में सैकड़ों लोग पहुँचे और निःशुल्क नेत्र जाँच एवं उपचार सुविधा का लाभ उठाया। मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना की।
पार्षद इमरान खान की पहल
पार्षद इमरान खान ने बताया कि शिविर का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों तक उन्नत नेत्र चिकित्सा सुविधा पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी आर्थिक तंगी की वजह से आँखों का इलाज न करवा पाने की स्थिति में न रहे।
संपर्क करें
अधिक जानकारी और सुविधा के लिए मोबाइल नंबर – 92583-99471, 75055-13125 जारी किए गए हैं।