मुख्य संपादक – सैफ अली सिद्दीकी
रामपुर/टांडा। टांडा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गली–मोहल्लों में झुंड के झुंड घूमते कुत्तों ने बच्चों और बुज़ुर्गों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व टांडा नगर के एक मदरसे के छात्र पर कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हाल ही में मोहल्ला भाब्बलपुरी गली में भी एक बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला किया। हालांकि मोहल्लेवासियों की सतर्कता से बच्ची की जान बच गई।

तोसिफ, जो इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं, ने बताया कि मोहल्ला पुराना बाज़ार नीम मस्जिद, ईद वाली बगिया, रांड महारान, झंडा चौक और मियां वाली मस्जिद सहित कई इलाकों में कुत्तों की संख्या बेहद अधिक है। कई बार पालिका प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

तोसिफ ने इस समस्या को लेकर मंडलायुक्त मुरादाबाद को व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत भेजी। इसके बाद मामला एसडीएम टांडा को फॉरवर्ड कर दिया गया है। अब नगरवासी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि नगर पालिका परिषद जल्द ही इस गंभीर समस्या का समाधान करेगी।