देहरादून/जन वार्ता न्यूज़ – उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पर्वतीय जिलों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानियों के अनुसार पर्वतीय इलाकों में जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न की वजह से लगातार तेज बारिश हो रही है। वहीं मैदानी जिलों में बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई है। विभाग ने आगामी 17 सितंबर तक हल्की से तेज दौर की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
बारिश और मलबे से 177 मार्ग बंद
भारी बारिश के बाद कई जगहों पर मलबा आने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रदेशभर में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) सहित 177 मार्ग अभी भी बंद हैं।
- टिहरी में – 23 सड़कें बंद
- चमोली में – 32 सड़कें बंद
- रुद्रप्रयाग में – 25 सड़कें बंद
- पौड़ी में – 12 सड़कें बंद
- उत्तरकाशी में – 21 सड़कें बंद
- देहरादून में – 16 सड़कें बंद
- हरिद्वार में – 1 सड़क बंद
- पिथौरागढ़ में – 18 सड़कें बंद
- अल्मोड़ा में – 16 सड़कें बंद
- बागेश्वर और नैनीताल में – 7-7 सड़कें बंद
केदारनाथ यात्रियों को भारी परेशानी
रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-107) गुरुवार को चार घंटे तक बंद रहा। मार्ग पर सुधार और सुरक्षा कार्य के चलते सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर 1 से 3 बजे तक यातायात रोक दिया गया। इससे केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ा और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
👉 फिलहाल प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।